मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठा सिपाही, विभाग पर लगाया ये आरोप

भोपाल पुलिस मुख्यालय पर एक आरक्षक धरने पर बैठकर जप कर रहा था, जिसे पुलिस अपने साथ थाने ले गई

Constable sitting in front of police headquarters
धरने पर बैठा आरक्षक

By

Published : Jul 20, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 1:47 PM IST

भोपाल। पुलिस मुख्यालय के बाहर एक सिपाहीधरने पर बैठकर जप कर रहा है, बताया जा रहा है कि झाबुआ में पदस्थ आरक्षक मधुसूदन राठौर ने पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है. साथ ही उनकी किसी भी शिकायत या समस्या पर संज्ञान नहीं लिया जाता है. आरक्षक ने ये भी कहा कि पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से बांधकर रखा गया है. पुलिसकर्मी न तो प्रदर्शन कर सकते हैं, और न ही धरने पर बैठ सकते हैं.

पुलिसकर्मियों की भी अपनी कई समस्याएं और परेशानियां हैं. जिस पर विभाग कभी ध्यान नहीं देता है. आरक्षक की समस्या क्या है और क्यों वह विरोध कर रहा है, इसको लेकर उसने कोई जिक्र नहीं किया. उसने पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निराकरण और उनकी सुनवाई नहीं होने की बात जरूर कही है. आरक्षक के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई.

Last Updated : Jul 20, 2020, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details