मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के 'छिंदवाड़ा प्रेम' का विदिशा और बुधनी की बदहाली से जबाव देगी कांग्रेस - शिवराज सिंह

भाजपा के छिंदवाड़ा प्रेम वाले आरोपों का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस शिवराज सिंह की संसदीय सीट रही विदिशा और बुधनी के विकास को लेकर घेरने की तैयारी कर रही है.

Congress will respond to Kamal Nath Chhindwara love
छिंदवाड़ा प्रेम पर कांग्रेस देगी बीजेपी को जवाब

By

Published : Jun 19, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 2:45 PM IST

भोपाल। आगामी उपचुनाव में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरने के लिए भाजपा कमलनाथ के छिंदवाड़ा प्रेम को मुद्दा बना रही है. भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने सिर्फ छिंदवाड़ा के विकास के लिए काम किया है. भाजपा के इन आरोपों का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है और कांग्रेस शिवराज सिंह सहित बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की संसदीय सीट रही विदिशा और विधानसभा सीट बुदनी की बदहाली को मुद्दा बनाने जा रही है.

कांग्रेस ने दागे बीजेपी पर सवाल

कांग्रेस का कहना है कि छिंदवाड़ा विकास का मॉडल है और उसी आधार पर कमलनाथ पूरे मध्यप्रदेश के विकास में लगे हुए थे, लेकिन जिस विदिशा और बुधनी का प्रतिनिधित्व भाजपा के आला दर्जे के नेताओं सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है, उसकी बदहाली को भी देख लिया जाए. बहरहाल कमलनाथ को घेरने के लिए छिंदवाड़ा प्रेम एक मुद्दा हो सकता है, लेकिन छिंदवाड़ा का विकास बीजेपी के कई नेताओं के क्षेत्रों की बदहाली पर भी सवाल खड़ा करेगा.

छिंदवाड़ा प्रेम पर कांग्रेस देगी बीजेपी को जवाब

छिंदवाड़ा प्रेम बनाया बीजेपी ने मुद्दा

दरअसल, राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायक दल की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और कई नेता आगामी उपचुनाव में कमलनाथ के छिंदवाड़ा प्रेम को मुद्दा बनाना चाहते हैं. वीडी शर्मा ने हाल ही में बयान भी दिया था कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री थे, प्रदेश के बाकी इलाकों से उन्हें कोई मतलब नहीं था. इन आरोपों का जवाब देने के लिए कांग्रेस कमलनाथ के केंद्रीय मंत्री रहते हुए प्रदेश के छिंदवाड़ा के अलावा जिन दूसरे शहरों के लिए उन्होंने बड़ी-बड़ी सौगातें दी हैं, छिंदवाड़ा को मध्य प्रदेश के विकास के मॉडल के रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है और जनता को बताएगी कि 15 महीने मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ प्रदेश के हर इलाके का वैसा ही विकास चाहते थे, जैसा उन्होंने छिंदवाड़ा का किया है.

कांग्रेस का बीजेपी के विकास पर पलटवार

इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई,पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज और मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र विदिशा की बदहाली का लेखा-जोखा भी तैयार कर रही है, साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के विधानसभा क्षेत्र रहे बुधनी की बदहाली को मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस की इस तैयारी में इन दोनों इलाकों की तुलना छिंदवाड़ा के विकास से की जाएगी और जनता को बताया जाएगा कि एक जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र का विकास कैसे करना चाहिए.

बीजेपी की दो-तीन महीने की सरकार- कांग्रेस
इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव कहते हैं कि भाजपा के नेताओं द्वारा जिस तरह कमलनाथ के छिंदवाड़ा प्रेम की बात की जा रही है, वह हास्यास्पद है. उसकी जगह भाजपा यह क्यों नहीं बताती है कि छिंदवाड़ा मॉडल के सामने शिवराज सिंह का बुदनी का और विदिशा मॉडल क्या है. उन्होंने 15 साल मुख्यमंत्री रहते हुए विदिशा और बुदनी के लिए क्या किया ? जबकि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए पूरे प्रदेश का विकास एक जैसा किया, चाहे भोपाल इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट हो और इसके पहले जब पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे तो भोपाल की बड़ी झील के लिए तमाम इलाकों और नगरीय निकायों के लिए ज्यादा पैसा कमलनाथ ने दिलवाया, इसलिए भाजपा को विकास के मुद्दे पर कमलनाथ की बराबरी नहीं करना चाहिए. जनता सब जानती है यह सिर्फ दो-तीन महीने की सरकार है और कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

Last Updated : Jun 19, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details