भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर आज विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर चर्चा की गई. वहीं बैठक के बाद बाहर निकले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि करप्शन के अलावा सरकार को कोई और काम नहीं है. साथ ही कहा कि अब कांग्रेस कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरेगी.
कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर- जीतू पटवारी
भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर आज विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार बताया. साथ ही बताया कि कांग्रेस कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरेगी और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में खास तौर पर जिस तरीके से कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, उसको लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद बाहर निकले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बैठक में तय किया गया है कि कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलेगी. उन्होंने सरकार पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप भी लगाया है. साथ ही बीजेपी की सरकार को एक भ्रष्टाचारी सरकार बताया है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार की लोगों से झूठ बोलने और उन्हेंं गुमराह करने की शैली है. उन्होंने बताया कि कमलनाथ का कहना है कि अगली बैठक राजभवन में शपथ लेने के बाद लेंगे. शिवराज सरकार जल्द ही जाने वाली है. इस दौरान पटवारी ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार का काम मर्यादाएं लांघने का है. साथ ही कहा कि सभी विधायक एकजुट होकर उपचुनाव में शिवराज सरकार का मुकाबला करेंगे.