भोपाल। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि लगातार विवादित बयानों के चलते यह फैसला लिया है और अगर कमलनाथ स्टार प्रचारक के तौर पर कहीं सभाएं करते हैं, तो उनकी सभाओं का खर्च प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ा जाएगा. चुनाव आयोग के इस फैसले पर कांग्रेस का कहना है कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है और इस फैसले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. जिस चुनाव आयोग की पूरी दुनिया में प्रशंसा होती थी, आज उसकी तटस्थता ब्लैक बॉक्स में खड़ी हुई है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. आज जब पूरे देश में संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. तब इस तरह के फैसले देश के जनमानस को ठेस पहुंचाने वाले हैं. जिन बयानों को लेकर कमलनाथ पर यह फैसला लिया गया है. उससे 100 गुना घातक बयान बिसाहूलाल सिंह, मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेताओं ने दिए हैं. जिन पर चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे पता चलता है कि चुनाव आयोग एकांकी रूप से फैसला ले रहा है. चुनाव आयोग को बीजेपी के नेताओं के विवादित बयान सुनाई नहीं पड़ता है क्या. एक भरी सभा में 16 बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपशब्द का इस्तेमाल किया था. वहीं इमरती देवी ने कमलनाथ के परिवार की महिलाओं को 4 दिन तक गाली दी थी. क्या चुनाव आयोग को यह सब सुनाई नहीं पड़ता है.
कांग्रेस चुनाव आयोग के फैसले के विरोध में खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि इस मामले में हम निश्चित रूप से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. आज इस चेहरे को बेनकाब करने की जरूरत है. जिस भारत की चुनाव व्यवस्था की पूरी दुनिया इज्जत करती थी. पूरी दुनिया के देश हमारे चुनाव आयोग के लोगों से ट्रेनिंग लेते थे.आज वहां की तटस्थता ब्लैक बॉक्स में खड़ी है.
कमलनाथ का ट्वीट
चुनाव आयोग द्वारा स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने के बाद कमलनाथ ने ट्वीट किया है. कमलनाथ ने कहा कि जनता फ़ैसला करेगी. मेरी आवाज़ को रोकने का, दबाने का प्रयास है. कांग्रेस की आवाज को कुचलने का प्रयास है. सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. जनता सच्चाई का साथ देगी.
केके मिश्रा का ट्वीट