भोपाल।प्रदेश की सियासत में अब श्री कृष्ण और मामा कंस के किरदारों की एंट्री हो चुकी है. कांग्रेस ने एक पोस्टर लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भगवान श्री कृष्ण के रूप में पेश किया है. कांग्रेस ने पिछले 15 महीनों की कमलनाथ सरकार के दौरान के कामों की सूची जारी करते हुए शिवराज सरकार की कमियां गिनाई हैं. कांग्रेस ने कहा है कि महाभारत काल में जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने बुराइयों का नाश किया उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में कमलनाथ बीजेपी का सफाया करेंगे.
उधर, नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पोस्टर पर पलटवार करते हुए कहा की धर्म का माखौल उड़ाने का कांग्रेस ने मन बना लिया है, तभी वे सोनिया को दुर्गा जी के रूप में प्रस्तुत करते हैं तो अब कमलनाथ को कृष्ण जी के रूप में पेश कर रहे हैं.
कांग्रेस ने गिनाई पूर्व की कमलनाथ सरकारी की योजनाएं
दरअसल, कांग्रेस ने जन्माष्टमी के मौके पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया, जिसमें पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां और मौजूदा शिवराज सरकार की खामियों को गिनाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पिछले 15 महीनों की कमलनाथ सरकार का छिंदवाड़ा मॉडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार पर हावी है. कमलनाथ सरकार ने अपने छोटे कार्यकाल के दौरान ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण, सामान्य को 10% आरक्षण, 27 लाख से अधिक किसानों की कर्ज माफी, 100 रु में 100 यूनिट बिजली, वृद्धावस्था पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 रु, रामपत गमन के लिए 22 करोड रुपए देने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए, लेकिन शिवराज सिंह चौहान सरकार 27% आरक्षण को लेकर प्रदेश के ओबीसी वर्ग को धोखा देने का काम कर रही है.