भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार चुनाव को टाल रही है, जबकि बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने इसे कोर्ट के निर्णय के हिसाब से फैसला बताया है. वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि प्रदेश में चुनाव कराने के लिए सुरक्षा बल की कमी है, क्योंकि मध्य प्रदेश से 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए बल भेजा गया है.
अन्य राज्यों में चुनाव फोर्स तैनात, इसलिए प्रदेश में नहीं हो पाएंगे चुनाव
मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव करीब एक साल से टलता जा रहा है, जिसका कारण कभी अस्थिर सरकार रही, तो कभी कोरोना. अब एक बार कानूनी पेंच के साथ सुरक्षा का सवाल है.