भोपाल।राजधानी कोरोना वायरस के भयावह संकट के दौर से गुजर रही है. इंदौर के बाद भोपाल में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस से लोग संक्रमित हो रहे हैं. वहीं राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई हैं. खासकर कोरोना संकट में अहम भूमिका निभा रहे स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं. इन परिस्थितियों में भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर नजर नहीं आ रही हैं. जिसे लेकर कांग्रेस तरह-तरह के सवाल खड़े कर रही है. एक तरफ जहां उनकी तलाश के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने उनका पता बताने पर 5 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि, ऐसे संकट के समय पर प्रज्ञा ठाकुर का गायब होना चिंता का विषय है, इसलिए जो भी व्यक्ति उनका पता बताएगा, वो उसे 5 हजार रुपए का इनाम और प्रशस्ति पत्र देंगे.
कांग्रेस नेता ने की बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा - pragya thakur missing
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने भोपाल सांसद का पता बताने वाले को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही कहा कि, ऐसी विषम परिस्तिथियों में प्रज्ञा ठाकुर का नजर नहीं आना अपने दायित्वों से भाग जाने जैसा है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि, "भोपाल बीते तीन माह से कोरोना महामारी से जूझ रहा है, दर्जनों पीड़ितों की मौत हो गई. सैंकड़ों संक्रमित जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे संकट काल में भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर गुमशुदा हैं. बता दें कि, सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाएं भी चरमरा गई हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मास्क, पीपीटी किट्स जैसी अतिआवश्यक सुरक्षा सामग्री का अभाव है. स्वास्थ्य सुरक्षा कर्मी, डॉक्टर्स भी बड़ी संख्या में संक्रमित हैं, वहीं कुछ तो काल के गाल में समा गए हैं. इतना सब होने के बाद भी भोपाल सांसद कहीं नजर नहीं आ रही हैं.
उन्होंने कहा कि, केंद्र से प्रदेश को समुचित सहायता उपलब्ध नहीं हो रही है. ऐसी आपातकालीन स्थिति में भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर का कहीं अता पता नहीं है. लगता है उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को इस महामारी से कालकलवित होने के लिए भाग्य भरोसे छोड़ दिया है और खुद किसी सुरक्षित स्थान पर अंतर्ध्यान हो गयी हैं. जब भोपालवासी अपने सबसे गंभीर संकट काल से गुजर रहे हैं, ऐसे समय भोपाल की सांसद का गायब हो जाना अपने दायित्वों से भागने जैसी है. साथ ही उन्होंने कहा कि, संविधान की जो शपथ ली है, उसका भी पूर्णतः हनन है, रवि सक्सेना ने कहा कि, प्रज्ञा ठाकुर को ढूंढकर लाने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.