मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस-बीजेपी की कार्यशैली में किसी भी तरह की कोई समानता नहीं: कांग्रेस - BJP

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. लोग अपनी बात रखते हैं. कई बार ऐसा हो जाता है कि जो मुद्दे पार्टी के मंच पर रखे जाने चाहिए, वह सार्वजनिक मंच पर रख दिए जाते हैं.

Minister Umang Singhar- Sadhvi Pragya Singh Thakur
मंत्री उमंग सिंघार- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

By

Published : Nov 29, 2019, 3:48 PM IST

भोपाल। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने के बाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कांग्रेस ने इंदौर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की कार्यशैली में किसी भी तरह की समानता नहीं है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. लोग अपनी बात रखते हैं. कई बार ऐसा हो जाता है कि जो मुद्दे पार्टी के मंच पर रखे जाने चाहिए, वो सार्वजनिक मंच पर रख दिए जाते हैं, इसलिए विवाद का विषय बनते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी में किसी को अपनी बात रखने से रोका नहीं जाता है.

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर कांग्रेस हाइकमान, वरिष्ठ नेताओं और अनुशासन समिति ने संज्ञान लिया है. सही समय पर पार्टी हाईकमान और अनुशासन समिति निर्णय लेगी. लेकिन कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता अनुशासन में हैं, पार्टी की रीति नीति के अनुसार काम कर रहे हैं और अपनी सीमा के अंदर बात कर रहे हैं लेकिन फिर भी कोई मुद्दा आता है, तो पार्टी हाईकमान के संज्ञान होता है. जो भी निर्णय होता है वो सबके सामने आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details