मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विशेष विमान से जयपुर पहुंचे MP के कांग्रेस विधायक, कहा- पांच साल चलेगी सरकार - Congress MLA

मध्य प्रदेश में 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद आए सियासी संकट को लेकर सभी पार्टियां अपने विधायकों को एमपी से बाहर भेजने में लगी हुई हैं. वहीं एमपी कांग्रेस के विधायक अब जयपुर पहुंच चुके हैं, इस दौरान विधायकों ने दोबारा से दावा किया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार 5 साल तक चलाएंगे.

congress-mla-reached-jaipur-via-aircraft-from-mp-said-kamal-nath-government-will-continue-for-five-more-years
जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक

By

Published : Mar 11, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 12:01 AM IST

भोपाल/जयपुर: मध्य प्रदेश में 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद आए सियासी संकट को लेकर, अब कांग्रेस और भारतीय जनता पर्टी अपने सभी विधायकों को एमपी से बाहर भेजने में लगी हुई है. जहां एक और कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी और भाजपा ने भी अपने विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में ठहराया है. एमपी कांग्रेस के विधायकों को अब जयपुर भेजा गया है.

जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक

बता दें कि ये सभी विधायक एयरक्राफ्ट के जरिए भोपाल से जयपुर पहुंचे हैं, इस दौरान विधायकों ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, हम यहां पर घूमने आए हैं. विधायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बचेगी और मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्ण बहुमत के साथ 5 साल तक अपनी सरकार भी चलाएंगे. इसके साथ ही विधायकों ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को भाजपा के लोग अस्थिर करना चाहते हैं , लेकिन उनकी ये चाल कभी पूरी नहीं होगी.

इसके साथ ही कुछ विधायकों ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस को छोड़ा है, वही विधायकों ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जिन 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है, वो भी जल्दी कांग्रेस में वापस आ जाएंगे .

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बीजेपी से इस्तीफा देंगे, इसके साथ ही कुछ विधायकों ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के साथ ही कांग्रेस और मजबूत भी हो गई है.

वहीं एक विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराजाओं ने शुरू से ही धोखा दिया है , जिसके चलते ही आज एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को धोखा दिया. एक विधायक ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश भाजपा के द्वारा की जा रही है. एक विधायक ने कहा कि जब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा तब कमलनाथ की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी, इसके साथ ही एक विधायक से जब पूछा गया कि आज वह कितने विधायक जयपुर आये है तो उन्होंने कहा कि वह बहुमत से ज्यादा विधायक लेकर आए हैं.

Last Updated : Mar 12, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details