मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिर्ची बाबा पर चला लक्ष्मण 'बाण': लोकसभा चुनाव में सबने देखा मिर्ची यज्ञ का परिणाम, कांग्रेस-कमलनाथ सतर्क रहें - कमलनाथ सतर्क रहें

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने मिर्ची बाबा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मिर्ची बाबा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ किया था, जिसका परिणाम सबके सामने है, अब कमलनाथ सतर्क रहें.

Mirchi Baba-Laxman Singh
मिर्ची बाबा-लक्ष्मण सिंह

By

Published : Jul 22, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 12:37 PM IST

भोपाल। अपने बयानों और ट्वीट से अपनी ही पार्टी को मुसीबत में डालने वाले लक्ष्मण सिंह उपचुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह के भाई व चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने वैराग्या नंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि मिर्ची बाबा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस का प्रचार किया था और कांग्रेस की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ भी किया था. जिसका हम परिणाम देख चुके हैं.

उन्होंने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस को सतर्क रहना चाहिए. वैराग्य नंद गिरी महाराज जो मिर्ची बाबा के नाम से जाने जाते हैं, उपचुनाव को लेकर ग्वालियर-चंबल संभाग में काफी सक्रिय हैं. पिछले कई दिनों से वो प्रचार भी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भिंड की बीजेपी नेता संजू जाटव को कांग्रेस में शामिल भी कराए थे और कमलनाथ सरकार के समय उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी प्राप्त था.

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कंप्यूटर बाबा और मिर्ची बाबा जैसे कई साधु संतों ने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया था. सरकार बनने के बाद भी साधु-संतों को कमलनाथ सरकार में महत्व दिया गया था. मिर्ची बाबा को भी कमलनाथ सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा दिया था. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान मिर्ची बाबा ने भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार किया था और उन्होंने कांग्रेस की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ भी किया था, लेकिन जब चुनाव के परिणाम आए तो कांग्रेस को भोपाल सहित प्रदेश की 28 सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा था. मिर्ची बाबा उपचुनाव को लेकर काफी सक्रिय हैं.

Last Updated : Jul 22, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details