भोपाल। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में कन्यादान विवाह योजना के तहत मिलने वाला सरकारी अनुदान एक हितग्राही के खाते में नहीं पहुंचा है. कुणाल चौधरी ने कहा कि अब तक 125 करोड़ रुपए कन्यादान योजना में शादी करने वाले जोड़ों के खाते में जमा कराए जा चुका है.
125 करोड़ रुपए कन्यादान योजना कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सरकारी में आई है जब से पूरे प्रदेश में लगभग 26 हजार से ज्यादा जोड़ो के खातों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत राशि उनके खाते में डाली गई है.
कुणाल चौधरी ने कहा कि 13 साल बतौर मुख्यमंत्री रहने के बाद शिवराज सिंह चौहान को झूठ नहीं बोलना चाहिए. इस दौरान कुणाल चौधरी ने अपने क्षेत्र में हुए विवाह सम्मेलन की जानकारी मीडिया के सामने साझा की.
क्या बोले थे शिवराज सिंह चौहान
कुछ दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार पिछले पांच महीने में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में हितग्राहियों को दी जाने वाली 51 हजार रुपये की राशि हितग्राहियों के खाते में नहीं पहुंची है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि जो हमारी सरकार में नियमित रूप से राशि दी जाती थी. वो अब नहीं दी जा रही है.