मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित - कांग्रेस विधायक दल की बैठक

भोपाल में आज मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता सीएम कमलनाथ ने की.

congress-legislature-party-meeting-passed-condemnation-motion-on-bangalore-incident
दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित

By

Published : Mar 18, 2020, 11:27 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 12:00 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक की गई. बैठक में बेंगलूरू में दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही कर्नाटक राज्य कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक दल ने आज बेंगलुरु गए कांग्रेस के नेताओं को दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया.

दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित

कांग्रेस नेताओं के साथ हुआ अभद्र व्यवहार

विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बेंगलुरू में भाजपा के इशारे पर कांग्रेस के नेताओं के साथ जो सलूक व अभद्र व्यवहार हुआ उसे आज पूरे देश ने देखा है. किस प्रकार से राज्यसभा उम्मीदवार को कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए रोका गया है, कमलनाथ ने कहा कि कर्नाटक पुलिस के पांच सौ पुलिस जवानों के पहरे में रखे गए बंधक कांग्रेस विधायकों से मिलने नहीं दिया गया. साथ ही सुरक्षा को लेकर खतरा बताया गया.

इस हालत में फ्लोर टेस्ट की मांग अलोकतांत्रिक

कमलनाथ ने कहा कि किस प्रकार से हमारे विधायकों को भाजपा ने बंधक बनाकर रखा हुआ है। उन पर दबाव डालकर उनसे बयान दिलवाए जा रहे है. उन्हें स्वतंत्र नहीं किया जा रहा है और भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है. जब तक ये विधायक स्वतंत्र नहीं होते तब तक फ्लोर टेस्ट की बात बेमानी और अलोकतांत्रिक है.

विधायकों को दी सुप्रीम कोर्ट की अपडेट

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों को आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में हुई सुनवाई की पूरी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है. हम न्यायालय का पूरा सम्मान करते हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि न्यायालय से हमें न्याय मिलेगा। हम सब एकजुट है, हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है. भाजपा की साजिश व षड़यंत्र का शीघ्र अंत होगा.

Last Updated : Mar 19, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details