भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक की गई. बैठक में बेंगलूरू में दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही कर्नाटक राज्य कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक दल ने आज बेंगलुरु गए कांग्रेस के नेताओं को दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया.
कांग्रेस नेताओं के साथ हुआ अभद्र व्यवहार
विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बेंगलुरू में भाजपा के इशारे पर कांग्रेस के नेताओं के साथ जो सलूक व अभद्र व्यवहार हुआ उसे आज पूरे देश ने देखा है. किस प्रकार से राज्यसभा उम्मीदवार को कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए रोका गया है, कमलनाथ ने कहा कि कर्नाटक पुलिस के पांच सौ पुलिस जवानों के पहरे में रखे गए बंधक कांग्रेस विधायकों से मिलने नहीं दिया गया. साथ ही सुरक्षा को लेकर खतरा बताया गया.