मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद रखने अलोकतांत्रिक - Home Minister Amit Shah

कांग्रेस के वरिष्ट नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने अनुच्छेद 370 पर कहा है कि फैसला सामयिक है. लेकिन उसके लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई वह गलत है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी

By

Published : Aug 10, 2019, 1:49 AM IST

भोपाल। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद भी कांग्रेस नेताओं के बयान आ रहे हैं. इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर मेरा व्यक्तिगत विचार है कि यह फैसला सामयिक तो है, लेकिन उन्होंने मोदी सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि इसकी प्रक्रिया गलत है.

पचौरी ने अनुच्छेद 370 को हटाने की प्रक्रिया को बताया गलत

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि इसको दो रूप में देखा जाना चाहिए. जहां तक मेरा व्यक्तिगत विचार है कि अनुच्छेद 370 का फैसला ठीक है. कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी प्रदेश के निर्वाचित के पूर्व मुख्यमंत्रियों को इस तरह से नजरबंद किया जाना अलोकतांत्रिक और निंदनीय है.

बता दें कि अनुच्छेद 370 के फैसले के साथ ही कांग्रेस ने अपने तमाम पदाधिकारियों पर किसी भी तरह की बयानबाजी करने पर रोक लगाई थी. कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद जब अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस का नजरिया सामने आया. तब कांग्रेस नेताओं ने अनुच्छेद 370 पर अपने विचार व्यक्त करना शुरू कर दिया. हालांकि नेताओं के जो बयान आ रहे हैं, नेता उन्हें अपनी व्यक्तिगत और निजी विचार बता रहे हैं. तो वहीं पार्टी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details