भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंदौर और भोपाल में रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर सीएम शिवराज पर निशाना साधा है.
विज्ञापन से अपनी नाकामियां न छिपाएं, काम करें, जीतू पटवारी का CM शिवराज पर तंज - bhopal news
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, विज्ञापन नहीं काम करो.
जीतू पटवारी ने ट्विटर पर लिखा- शिवराज जी आप अपने पुराने ढर्रे पर चलकर प्रदेश को मौत के मुंह में धकेल रहे हो. डॉक्टरों को PPE किट और मेडिकल संसाधन मिल नहीं रहे. स्वास्थ और पुलिसकर्मी सुरक्षा किट के अभाव में जान गवां रहे हैं और आप विज्ञापनों से अपनी नाकामियां छिपा रहे हो, विज्ञापन नहीं काम करो. इससे पहले जीतू पटवारी ने डॉक्टर, पुलिसकर्मी और पत्रकार को कोरोना से बचने के लिए PPE कीट, सैनिटाइजर उपलब्ध करवाकर सभी का बीमा सुनिश्चित कराने की मांग की थी.