मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के संकट में भी बदले की भावना से काम कर रही शिवराज सरकार- अजय सिंह - सिद्धार्थ कुशवाहा

कोरोना कहर के बीच सूबे में सियासत जारी है. पूर्व सीएम कमलनाथ के बाद अब नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना के साथ काम कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

ajay singh
अजय सिंह

By

Published : Apr 14, 2020, 8:05 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कोरोना जैसी महामारी के संकट में भी बीजेपी सरकार द्वारा बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई है. अजय सिंह ने कहा कि संकट के इस दौर में बीजेपी अपने मूल चरित्र के अनुरूप राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने कहा कि कांग्रेस विधायक सिध्दार्थ कुशवाहा के बाद अब रीवा में पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं पर बदले की भावना से कार्रवाई की गई और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी अपना ध्यान सिर्फ कोरोना महामारी की रोकथाम के प्रयासों पर केन्द्रित करें. राजनीतिक बदले की भावना से काम करने के लिए उनके पास आगे समय रहेगा. जिसका हम लोकतांत्रिक तरीके से उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी दे सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details