भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि के कारण हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने केंद्र सरकार से 6000 करोड़ से ज्यादा की मदद मांगी थी, लेकिन कई बार गुहार लगाने के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने सिर्फ एक हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश के लिए दिए हैं. इस बात से नाराज मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश के तमाम बीजेपी सांसदों का घेराव किया.
कांग्रेस ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर के घर का किया घेराव, जनता के लिए फंड रिलीज कराने की मांग - मोदी सरकार
भोपाल के माता मंदिर इलाके में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के घर के पास कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश की जनता के लिए फंड रिलीज कराने की बात कही.
भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी ने आज भोपाल के माता मंदिर इलाके में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के घर के पास प्रदर्शन किया और उनसे मध्य प्रदेश की जनता के लिए मदद की मांग की. कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के भारी इंतजाम किए थे. भोपाल के रिवेरा टाउन स्थित सांसद प्रज्ञा ठाकुर के मकान के पहले बैरिकेड लगाए गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने पुलिस को चकमा देकर बैरिकेड तोड़ते हुए रिवेरा टाउन के मुख्य दरवाजे पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि भारी संख्या में तैनात पुलिस व प्रदर्शनकारियों को मुख्य दरवाजे पर ही रोक लिया.
इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों सहित महिला कांग्रेस ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने सांसद ठाकुर के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार के भेदभाव के खिलाफ उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी.