मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: बूथ मैनेजमेंट पर कांग्रेस का फोकस, राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग को सौंपी गई जिम्मेदारी - booth management

राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नूर बैग का कहना है कि हमने विधानसभा चुनाव में जितने भी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ मैनेजमेंट किया था, उनमें से 63 विधानसभा क्षेत्रों में हमें जीत हासिल हुई है, यह हमारी एक बड़ी उपलब्धि है. इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए हमने नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नूर बेग

By

Published : Feb 16, 2019, 11:34 PM IST

भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बूथ मैनेजमेंट पर फोकस बढ़ा दिया है. विधानसभा चुनाव में बूथ मैनेजमेंट से मिली सफलता के बाद आगामी लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस ने पूरे प्रदेश के बूथ मैनेजमेंट के लिए नए सिरे से तैयारी शुरू की है. जिसकी जिम्मेदारी कांग्रेस में राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वीडियो


राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नूर बैग आगामी लोकसभा चुनाव तक प्रदेश के तमाम लोकसभा सीटों का बूथ मैनेजमेंट देखेंगे. साथ ही वे पोलिंग मैनेजमेंट से लेकर ईवीएम की निगरानी के लिए भी प्रशिक्षण देंगे. इस संबंध में प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नूर बैग का कहना है कि हमने विधानसभा चुनाव में जितने भी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ मैनेजमेंट किया था, उनमें से 63 विधानसभा क्षेत्रों में हमें जीत हासिल हुई है, यह हमारी एक बड़ी उपलब्धि है. इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए हमने नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है.


लोकसभा चुनाव के पहले हम पूरी सीटों को कवर कर लेंगे. हमारा जो कार्यक्रम तय हुआ है, उसके अनुसार हम कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में बूथ कमेटियों का क्या काम है, पोलिंग एजेंट को क्या करना है. मशीनों की किस प्रकार जांच करेंगे, इसका हमारा पूरा प्रोजेक्ट बना हुआ है. हम कार्यकर्ताओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से यह प्रशिक्षण देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details