मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satpura Bhawan Fire Incident: सतपुड़ा भवन पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, पुलिस ने धक्का देकर निकाला बाहर, धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष - एमपी न्यूज

मध्यप्रदेश के सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझने के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर पहुंचा. जहां उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया और पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया.

Satpura Bhawan Fire Incident
धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Jun 13, 2023, 5:13 PM IST

धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष

भोपाल। सतपुड़ा भवन में आग की घटना के बाद मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं को अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल सतपुड़ा भवन पहुंचा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया. इसके बाद कांग्रेस नेता बाहर धरने पर बैठ गए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रोटोकॉल में नंबर दो होने के बाद भी पुलिस ने मुझे धक्का देकर बाहर कर दिया. सरकार ने भ्रष्टाचार छिपाने के लिए नर्सिंग घोटाले का रिकॉर्ड खाक कर दिया, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.

यह लगाए आरोप:नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुले आम लोकतंत्र का गला घोंट दिया है. 2005 से लेकर आज तक सतपुड़ा, विंध्याचल, मंत्रालय सहित सरकारी विभागों में जो घोटालें किए हैं. उसमें चुनाव के पहले आग लगाई गई है. यह आग साजिशन लगाई गई है. जब-जब चुनाव हुए हैं, उससे पहले घोटालों को छिपाने के लिए आग लगा दी जाती है. व्यापमं कांड से बड़ा घोटाला नर्सिंग कॉलेज का है. ग्वायिलर हाईकोर्ट के आदेश पर 64 कॉलेजों में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग का करीब 3 हजार करोड़ का पैसा बिना बंटे गायब हो गया. इन घोटालों को दबाने के लिए यह आग लगाई गई है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें...

नेता प्रतिपक्ष बोले पुलिस ने धक्का देकर बाहर निकाला:नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं प्रोटोकॉल में मुख्यमंत्री के बाद आता हूं. इसके बाद भी मुझे पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का दिया जा रहा है. पुलिस वालों ने देखने ही नहीं दिया. आखिर क्या बात है, इससे सिद्ध होता है कि जो घोटाले बच गए हैं, उनकी फाइलों को भी जलाया जा सके. उन्होंने कहा कि सीएम के जिन अधिकारियों को जांच का जिम्मा दिया, वह खुद आरोपों में घिरे हैं. कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को ने आरोप लगाया कि आदिम जाति कल्याण विभाग का पूरा रिकॉर्ड खत्म हो गया. इसमें बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती से जुडी तमाम योजनाओं की फाइलें भी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें निर्माण कार्यों, छात्रवृत्ति से जुड़े योजनाओं के भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को जला दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details