भोपाल। सतपुड़ा भवन में आग की घटना के बाद मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं को अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल सतपुड़ा भवन पहुंचा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया. इसके बाद कांग्रेस नेता बाहर धरने पर बैठ गए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रोटोकॉल में नंबर दो होने के बाद भी पुलिस ने मुझे धक्का देकर बाहर कर दिया. सरकार ने भ्रष्टाचार छिपाने के लिए नर्सिंग घोटाले का रिकॉर्ड खाक कर दिया, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.
यह लगाए आरोप:नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुले आम लोकतंत्र का गला घोंट दिया है. 2005 से लेकर आज तक सतपुड़ा, विंध्याचल, मंत्रालय सहित सरकारी विभागों में जो घोटालें किए हैं. उसमें चुनाव के पहले आग लगाई गई है. यह आग साजिशन लगाई गई है. जब-जब चुनाव हुए हैं, उससे पहले घोटालों को छिपाने के लिए आग लगा दी जाती है. व्यापमं कांड से बड़ा घोटाला नर्सिंग कॉलेज का है. ग्वायिलर हाईकोर्ट के आदेश पर 64 कॉलेजों में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग का करीब 3 हजार करोड़ का पैसा बिना बंटे गायब हो गया. इन घोटालों को दबाने के लिए यह आग लगाई गई है.