भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में मचा घमासान अभी भी जारी है. काफी उठापटक के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं देर रात स्पीकर ने विधानसभा की अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है.
कांग्रेस-बीजेपी ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप, स्पीकर ने देर रात जारी की अधिसूचना - भोपाल न्यूज
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी करते हुए सदन में सभी को मौजूद रहने के लिए कहा है.
विधानसभा सत्र को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. यही वजह है कि देर रात बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को लेकर व्हिप जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि विधानसभा सत्र में अनिवार्य रूप से सभी विधायकों को उपस्थित रहना है. बीजेपी ने आज विधानसभा में सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है. सरकार द्वारा लाए जा रहे हैं विश्वास मत प्रस्ताव के विरोध में विपक्ष हाथ उठाकर अनिवार्य रूप से मतदान करें.
ये सचेतक बीजेपी के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा की ओर से जारी किया गया है. वहीं कांग्रेस के मुख्य सचेतक गोविंद सिंह द्वारा जारी किए गए व्हिप में बताया गया है कि सत्र में सभी कार्यकारी दिवस तक सभी विधायकों को हर हाल में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान पूरे समय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी आदेशित किया गया है. साथ ही इसमें बताया गया है कि किसी भी स्थिति में अनिवार्य रूप से शासन के पक्ष में मतदान करना है. हालांकि विधानसभा सत्र को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की ओर से अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है.