भोपाल। हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में कांग्रेस नेताओं ने जमकर भड़ास निकाली. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 'ग्वालियर चंबल इलाके में कांग्रेस नेता अकेले ही लड़ते रहे. कांग्रेस का कोई भी सीनियर नेता मदद के लिए नहीं पहुंचा, जबकि भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सिंधिया तक लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय रहे. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चलना होगा. जिस तरह से आरएसएस काम करती है.
प्रदेश कार्यालय में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक में चुनाव में उतरे कांग्रेस नेताओं ने हार की अपनी अपनी वजह बताई. कई नेताओं ने हार की मुख्य वजह ईवीएम ने गड़बड़ी और प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग बताया. हालांकि कांग्रेस नेताओं चुनाव में संगठन की भूमिका पर संतुष्टि जताई. हालांकि कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने हार की वजह को लेकर कहा कि इसमें किसकी जिम्मेदारी होगी, यह पार्टी तय करेगी.
किस नेता ने क्या कहा:कांग्रेस के सीनियर नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जमकर काले धन का उपयोग हुआ है. मंदिरों में पैसा रखकर बांटा गया. प्रशासनिक मशीनरी का जमकर दुरूपयोग हुआ. हालांकि लक्ष्मण सिंह हार की वजह ईवीएम को नहीं मानते. उनका कहना है कि अगर कई जगह हमारे विधायक जीते हैं तो फिर उन्हें भी हारना चाहिए था.
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जिस तरह के नतीजे आए हैं. उसे मध्य प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी से लेकर बीजेपी के कई नेता और प्रदेश की जनता तक आश्चर्यचकित है. चुनाव में जमकर आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. मतदान के 2 दिन पहले महिलाओं के खाते में पैसे डाले गए. कमलेश्वर पटेल ने चुनाव में ईवीएम की गड़बड़ी को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पूरे दिन मतदान के बाद भी वैलिड मशीन की बैटरी फुल दिखती रही जो गड़बड़ी का संकेत है.