मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी की बद्रीनाथ यात्रा पर कांग्रेस का तंज, कहा- जनता के मन की बात भांप कर गए तप करने - mp news

मध्य प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि प्रधानमंत्री की यात्रा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. वे मानते है कि जनता की मन की बात को उन्होंने समझ लिया है. जनता उन्हें तीर्थ यात्रा पर भेजने के लिए आतुर है तो उन्होंने पहले से ही यात्रा शुरू कर दी है.

प्रदेश संगठन महामंत्री

By

Published : May 19, 2019, 5:50 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के समाप्त होने के बाद भी जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बद्रीनाथ यात्रा को टेलीविजन और अन्य माध्यमों पर जोर- शोर से दिखाया जा रहा है, कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि हमेशा मन की बात करने वाले मोदी देश की जनता की मन की बात को समझ चुके हैं. देश की जनता उन्हें तीर्थ यात्रा पर भेजना चाहती है और यूपीए को देश की बागडोर सौंपना चाहती है.

प्रदेश संगठन महामंत्री


मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने प्रधानमंत्री की यात्रा को सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है. जिस तरह से उन्होंने कल की यात्रा की और जिस तरह से अपने आप को पेश किया है. वे मानते है कि जनता की मन की बात को उन्होंने समझ लिया है. जनता उन्हें तीर्थ यात्रा पर भेजने के लिए आतुर है तो उन्होंने पहले से ही यात्रा शुरू कर दी है.


उन्होंने कहा कि जनता के मन को वह अच्छी तरह से भांपते हैं. क्योंकि वह हमेशा मन की बात करते हैं. अब जनता ने अपने मन की बात बता दी है कि मोदी अब आराम करें, आराम से हिमालय की चोटी पर जाएं. देश में आने वाली सरकार तो यूपीए की रहेगी. जनता के बीच जाकर, जनता के लिए, जनता के हित में काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details