मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमंग सिंघार के खिलाफ दिग्विजय समर्थकों ने खटखटया कोर्ट का दरवाजा, 'आरोप सिद्ध करें, या मांफी मांगे' - Madhya Pradesh News

राज्य के वनमंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ दिग्गी समर्थकों ने भोपाल जिला अदालत में एक परिवार दायर किया है। परिवाद में उमंग सिघार के खिलाफ आरोप लगाए गए है कि, उन्होनें बिना किसी साक्ष्य के दिग्विजय सिंह को ब्लैकमेलर, खदान माफिया और अवैध शराब बेचने वाला कहा है.

वनमंत्री उमंग सिंघार- दिग्विजय सिंह

By

Published : Sep 6, 2019, 6:04 PM IST

भोपाल। कांग्रेस में मची घमासान अब अदालत की दहलीज़ तक पहुंच गई है. वन मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ दिग्गी समर्थकों ने भोपाल जिला अदालत में एक परिवार दायर किया है. परिवाद में सिघार के खिलाफ आरोप लगाए गए है, कि उन्होंने बिना किसी सबूत के दिग्विजय सिंह को ब्लैकमेलर, खदान माफिया और अवैध शराब बेचने वाला कहा है. दिग्गी समर्थकों के अधिवक्ता ने कोर्ट से पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच के साथ साथ, मंत्री उमंग सिघार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

दिग्गी समर्थक मंत्री उमांग सिंघार के खिलाफ पहुंचे कोर्ट

अधिवक्ता आरके पांडे ने बताया कि मंत्री उमंग सिंघार का आचरण पूरे प्रदेश की जनता को बहुत दु:खी कर रहा है. जिनमें मंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाए है, कि वे ब्लैकमेलर है. अड़ीबाज है. शराब माफिया हैं, पर्द के पीछे सरकार चलाते हैं.

अधिवक्ता ने मांग करते हुए कहा कि सभी मंत्री एक दूसरे के खिलाफ आरोप- प्रत्यारोप लगाना बंद कर दें. अधिवक्ता ने कहा कि हमने कोर्ट से अपील की है कि चाहे तो मंत्री सिंघार इन आरोपों को सिध्द करें या फिर कोर्ट में आकर माफी मांगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details