भोपाल। एडीजी भोपाल जोन उपेन्द्र जैन ने शहीद कोरोना योद्धा अंसार अहमद के बेटे अदनान मुस्तकीम अहमद को जिला पुलिस बल भोपाल में आरक्षक (जीडी) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आज नियुक्ति पत्र प्रदाय किया.
शहीद ASI के बेटे को मिली अनुकंपा नियुक्ति, ADG ने दिया जॉइनिंग लेटर
कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए एएसआई के बेटे को आरक्षक के पद पर पदस्थापना हेतु दिया नियुक्ति पत्र.
सहायक उप निरीक्षक अंसार अहमद ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे, जिन्हें 24 जुलाई को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान पांच अगस्त को दुःखद निधन हो गया था. अंसार अहमद का जन्म एक अक्टूबर 1970 को ग्राम शडोरा, जिला अशोकनगर मध्यप्रदेश में हुआ था एवं दिनांक 18.01.1995 में कॉन्स्टेबल पद पर जिला बल भोपाल में भर्ती हुए थे.
अंसार अहमद के परिवार में उनकी पत्नी नाज अख्तार, पुत्र अदनान 18 वर्ष, अनस 14 वर्ष एवं पुत्री आफरीन 21वर्ष, जैनब 14 वर्ष है, जो वर्तमान में दशमेश नगर अशोका गार्डन में निवासरत हैं. अंसार अहमद जिला पुलिस बल भोपाल में आरक्षक पद पर भर्ती होकर थाना ऐशबाग, टीटीनगर, ट्रैफिक, मंगलवारा में पदस्थ रहे, वर्तमान में थाना शाहजहांनाबाद में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हो गए.