मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP ने उसे बनाया उम्मीदवार, जिसे कभी संघ मानता था खतरनाक अपराधी: माकपा - अभिनव भारत संगठन

माकपा के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि भोपाल से बीजेपी ने जिसे टिकट दिया है, संघ कभी उसे खतरनाक अपराधी मानता था.

माकपा ने साधा बीजेपी पर निशाना

By

Published : Apr 24, 2019, 3:36 PM IST

भोपाल| मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर अभिनव भारत संगठन से जुड़ी रही हैं, जिसके खिलाफ RSS के सर कार्यवाहक सुरेश भैया जी जोशी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था.

माकपा ने साधा बीजेपी पर निशाना

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसविंदर सिंह ने ये भी कहा कि जिसे संघ कभी खतरनाक अपराधी मानता था, बीजेपी ने उसे ही भोपाल से अपना उम्मीदवार बना दिया. जसविंदर सिंह ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी जिन्हें हिंदुत्व का प्रतीक बना रही है, उन्हें कभी संघ ही खतरनाक अपराधी मानता था. साध्वी प्रज्ञा का संबंध जिस आतंकवादी संगठन अभिनव भारत से रहा है, उसके खिलाफ 9 फरवरी 2011 को आरएसएस के सर कार्यवाहक भैया जी जोशी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था कि कर्नल पुरोहित और दयानंद पांडे मोहन भागवत पर केमिकल हमला कर उनकी हत्या करना चाहते हैं. इनका संगठन संघ नेता इंद्रेश कुमार की हत्या की भी योजना बना रहा है.

माकपा के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने ये भी कहा कि मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी का उद्देश्य बीजेपी को चुनाव में हराना है. विरोधी पार्टियों के मतों का विभाजन ना हो, इसलिए पार्टी ने मध्य प्रदेश में सिर्फ रीवा लोकसभा सीट से ही अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा 3 सीटों पर सीबीआई द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों का वह समर्थन कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के खिलाफ प्रदेश में माहौल बनाने पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी 2 मई को भोपाल में बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details