मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाल आयोग ने स्कूलों के निरीक्षण के लिए बनाई कमिटी, 20 अप्रैल तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

बाल आयोग ने एक कमिटी का गठन किया है, जो राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. यह रिपोर्ट वह 20 अप्रैल को बाल आयोग को सौंपेगी.

By

Published : Apr 12, 2019, 12:23 PM IST

बाल आयोग की कमिटी करेगी स्कूलों का निरीक्षण

भोपाल। स्कूलों का नया सत्र शुरू होने से पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने अभिभावकों की शिकायतों को दूर करने के लिए एक कमेटी बनाई है. कमिटी को हर स्कूल का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार कर बाल आयोग को 20 अप्रैल तक सौंपने को कहा गया है.

बाल आयोग की कमिटी करेगी स्कूलों का निरीक्षण

कमिटी को बाल आयोग ने आदेश दिए हैं कि वो जांच करे कि किन स्कूलों में किन परेशानियों और किन समस्याओं का निराकरण हो चुका है और कहां बच्चों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. कमेटी के पास सभी स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए 20 अप्रैल तक का समय है.

इसी कड़ी में कमेटी ने आज कार्मल कॉन्वेंट स्कूल का निरीक्षण किया, जहां उन्हें फिर से बुक्स, ड्रेस और स्कूल में गंदगी की शिकायतें मिली. बच्चों ने कमिटी से टीचर की बदसलूकी और गंदगी से संबंधित कई शिकायतें की हैं. बता दें कि इस कमिटी में 9 टीम हैं, जो राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details