भोपाल। कलेक्टर लवानिया ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के साथ बैठक की. कलेक्टर ने महामारी के इस काल में सबके सहयोग से कोरोना को खत्म करने में मदद की बात की है. कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक प्रयोग में आने वाले खाली ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की अपील की है. जिससे अधिक से अधिक कोविड संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. एसोसिएशन ने खुद पहल कर औद्योगिक क्षेत्र में 25 हजार स्क्वायर फीट में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर जल्दी शुरू करने की पहल की है.
- कलेक्टर ने की गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की अपील
राजधानी में कोरोना के कारण ऑक्सीजन और अस्पतालों में जगह नहीं होने के चलते भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के ऑफिस में इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों जीएमडीसी और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कलेक्टर ने औद्योगिक सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए अपील की, और निर्देश दिए कि उनके द्वारा विभिन्न इंडस्ट्री जहां पर सिलेंडर है, उसका निरीक्षण किया गया और माइक्रो सिलेंडर जिस भी एजेंसी के पास है, उसे भी कोरोना संक्रमित लोगों के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.