मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने की औद्योगिक सिलेंडर उपलब्ध कराने की अपील

कलेक्टर ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों से औद्योगिक सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए अपील की है. कलेक्टर ने कहा है कि महामारी के इस काल में सबके सहयोग की आवश्यक्ता है.

Collector took meeting
कलेक्टर ने ली बैठक

By

Published : Apr 22, 2021, 11:41 AM IST

भोपाल। कलेक्टर लवानिया ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के साथ बैठक की. कलेक्टर ने महामारी के इस काल में सबके सहयोग से कोरोना को खत्म करने में मदद की बात की है. कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक प्रयोग में आने वाले खाली ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की अपील की है. जिससे अधिक से अधिक कोविड संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. एसोसिएशन ने खुद पहल कर औद्योगिक क्षेत्र में 25 हजार स्क्वायर फीट में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर जल्दी शुरू करने की पहल की है.

  • कलेक्टर ने की गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की अपील

राजधानी में कोरोना के कारण ऑक्सीजन और अस्पतालों में जगह नहीं होने के चलते भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के ऑफिस में इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों जीएमडीसी और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कलेक्टर ने औद्योगिक सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए अपील की, और निर्देश दिए कि उनके द्वारा विभिन्न इंडस्ट्री जहां पर सिलेंडर है, उसका निरीक्षण किया गया और माइक्रो सिलेंडर जिस भी एजेंसी के पास है, उसे भी कोरोना संक्रमित लोगों के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.

'सांसों' की कालाबाजारी पर छापा! सिलेंडर जब्त कर अस्पताल पहुंचाया

  • 25 हजार स्क्वायर फिट में बन रहा कोविड केयर सेंटर

कलेक्टर ने इंडस्ट्रियल के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह तत्काल कार्रवाई कराएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि जिन इंडस्ट्री के पास इंडस्ट्रियल सिलेंडर हैं, उसे उपलब्ध कराएं. इन सिलेंडर का उपयोग मेडिकल गैस भरने और कोविड-19 मरीजों के उपचार में किया जा सके. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन बिल्डिंग के कैंपस में 25 हजार स्क्वायर फिट पर बनाए जा रहे 100 बेड के कोविड केयर सेंटर का भी अवलोकन किया गया और इसे शीघ्र पूरा करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details