MP में शीतलहर का दौर जारी, कई इलाकों में गिरा तापमान - न्यूनतम तापमान
प्रदेश भर में शीतलहर का दौर लगातार जारी है, जहां कई इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है.
भोपाल। प्रदेश भर में लगातार मौसम बदल रहा है. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते कई क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से शीतलहर का दौर जारी है.
राजधानी भोपाल की बात करें, तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. यह दौर आने वाले 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगा. विशेष रूप से ग्वालियर चंबल संभाग, सागर संभाग में इसका असर देखने को मिलेगा.