मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागी विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी प्रायोजित, ईटीवी भारत से बोले मंत्री हर्ष यादव - madhya pradesh government crisis

कांग्रेस के बागी विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस को मंत्री हर्ष यादव ने बीजेपी प्रायोजित बताया है और कहा है कि ये प्रोपेगंडा भारतीय जनता पार्टी ने किया है.

cogress leader harsh yadav
बेंगलुरु की प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रायोजित है

By

Published : Mar 17, 2020, 12:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के बागी विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये साफ कर दिया है कि वो पार्टी की रणनीति से नाराज थे, खासकर सीनियर विधायकों को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज थे और मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान प्रदेश पर न होकर सिर्फ छिंदवाड़ा तक ही सीमित होकर रह गया है. जिसकी शिकायत उन्होंने राहुल गांधी से लेकर तमाम वरिष्ठ नेताओं से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

बेंगलुरु की प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रायोजित है

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस का रिएक्शन भी आना शुरू हो गया है. मंत्री हर्ष यादव ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जो प्रेस कॉन्फ्रेंस बेंगलुरु में की गई है, वो पूरी तरह से प्रायोजित है और इससे साबित होता है कि पूरा प्रोपेगंडा भारतीय जनता पार्टी ने प्रायोजित किया है. साथ ही हर्ष यादव ने कहा कि बागी विधायकों के संपर्क में हमारे नेता हैं. जब वक्त आएगा तो साफ हो जाएगा कि कौन किसके साथ है और कौन किसके खिलाफ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details