मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जूनियर हॉकी खिलाड़ी से कोच ने की छेड़छाड़,  हबीबगंज थाने मे मामला दर्ज - इरशाद वली

प्रदेश महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, भोपाल के हबीबगंज थाने में जूनियर हॉकी खिलाड़ी ने अपने ही कोच के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है.

हबीबगंज थाना

By

Published : Sep 7, 2019, 11:59 PM IST

भोपाल।राजधानी में छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसी ही छेड़छाड़ का शिकार एक नाबालिक 15 वर्षीय बालिका भी हुई है. हबीबगंज थाने में एक हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कोच की तलाश शुरु कर दी है.

जूनियर हॉकी खिलाड़ी से कोच ने की छेड़छाड़

जूनियर हॉकी खिलाड़ी उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित खेल समारोह प्रदेश की जूनियर हॉकी टीम की सदस्य है. जिसके साथ शिवपुर के निवासी उसके कोच ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से कोच शिवकुमार फरार है.

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसे जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाएगा. सवाल यह है कि सरकारें महिलाओं संबंधित अपराधों पर कठोर कानून बना अपराधों पर नियंत्रण करने का दवा करती हैं. सामाजिक संगठन और प्रशासन जागरूकता अभियान चलाते है पर अपराधियों पर इनका कोई असर नही हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details