भोपाल। राजधानी के रहवासियों व यहां आने वाले सैलानियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. सीएम कमलनाथ आज 8 करोड़ की लागत से बड़े तालाब पर बने म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन करेंगे.
राजधानी में पर्यटकों के लिए म्यूजिकल फाउंटेन की सौगात, आज सीएम कमलनाथ करेंगे उद्घाटन
राजधानी में वन विहार के सामने बड़े तालाब में दुबई के फाउंटेन की तर्ज पर म्यूजिकल फांउटेन बनाया गया है. जिसका उद्घाटन आज सीएम कमलनाथ करेंगे.
वन विहार के सामने बडे़ तालाब में बने इस म्यूजिकल फाउंटेन को दुबई के तर्ज पर बनाया गया है. जहां म्यूजिक रिदम पर फव्वारे डांस करते नजर आएंगे. इस फाउंटेन को आम जनता के लिए आने वाले रविवार के दिन खोल दिया जाएगा. सैलानियों को इस फाउंटेन का लुत्फ उठाने के लिए शुल्क भी अदा करना होगा.
आज होने वाले कार्यक्रम को लेकर नगर निगम की तरफ से तैयारियां पूरी हो गई हैं. पूरे म्यूजिकल फाउंटेन को सजा दिया गया है. उद्घाटन समारोह में सीएम कमलनाथ के साथ मंत्री जयवर्धन सिंह, भोपाल के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह, मंत्री आरिफ अकील, मंत्री पीसी शर्मा समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.