मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ 25 हजार युवाओं से करेंगे संवाद, प्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट पर होगी चर्चा

6 जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में युवा संवाद करने जा रहे हैं. इस दौरान युवाओं से मध्यप्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट, छिंदवाड़ा विकास मॉडल और गांधी आदर्श से परिचित कराएंगे.

CM will discuss with youth in chhindwara
6 जनवरी को युवाओं से संवाद करेंगे सीएम

By

Published : Jan 4, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 8:15 PM IST

भोपाल।कमलनाथ सरकार प्रदेश के युवाओं को गांधी दर्शन और छिंदवाड़ा के विकास मॉडल से परिचित कराने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री कमलनाथ 6 जनवरी को युवाओं से संवाद करने वाले हैं. इस संवाद में सीएम कमलनाथ युवाओं से जहां हाल ही में जारी किए गए मध्यप्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा करेंगे. वहीं युवाओ को भी महात्मा गांधी के दर्शन से परिचित कराएंगे, साथ ही छिंदवाड़ा के विकास मॉडल से युवाओं को रूबरू कराएंगे.

25 हजार युवाओं से संवाद

प्रदेश सरकार के मिशन के अंतर्गत आगामी 6 जनवरी को छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ युवा संवाद करने जा रहे हैं. इस युवा संवाद में मुख्यमंत्री 11वीं और 12वीं के छात्रों के अलावा कॉलेज के करीब 25 हजार युवाओं से सीधा संवाद करेंगे.

युवा संवाद के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान ने बताया कि 6 जनवरी को मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में युवाओं से संवाद कर रहे हैं. देश में युवाओं की 65 फीसदी भागीदारी है. युवाओं से संवाद कर उनके अनुभव और सोच को प्रदेश के विकास के लिए उपयोग किया जाएगा. इस पहल से प्रदेश के विकास में मदद मिलेगी और युवाओं की सोच का सम्मान होगा.

युवाओं को छिंदवाड़ा विकास मॉडल इसलिए दिखाया जाएगा ताकि देश और प्रदेश को पता चले कि छिंदवाड़ा देश ही नहीं, बल्कि विश्व का पहला ऐसा जिला है, जहां विश्व स्तरीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर की बहार है. कमलनाथ युवा सोच से आपसी संवाद कर प्रदेश के विकास के लिए पहल करना चाहते हैं, ये एक स्वागत योग्य कदम है.

Last Updated : Jan 4, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details