भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश लौटे मजदूरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की, इस दौरान मुख्यमंत्री ने मजदूरों से कहा कि वे 14 दिनों तक विशेष सावधानी रखें, घर पर ही बाकी सभी सदस्यों से दूरी बनाते हुए अलग रहें, उसके बाद भी पूरी सावधानी रखे जाने की आवश्यकता है, मास्क पहनें, दूसरों से बात करते समय कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें, बार बार हाथ धोएं, लॉकडाउन का पूरा पालन करें.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान से लौटे शिवपुरी के मजदूर मुकेश आदिवासी,भरत आदिवासी, श्योपुर के प्यारेलाल आदिवासी , सूरज, विदिशा के सगीर फैजान, गुना की पवित्रा बाई और राकेश से बातचीत की, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गुजरात से वापस लौटे मजदूरों से भी बातचीत कर सभी को कोरोना से सुरक्षित रहने की अपील की.
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की मजदूरों से बातचीत, 14 दिन विशेष ध्यान रखने की जरूरत
सीएम शिवराज ने दूसरे राज्यों से लौटे मजदूरों से बातचीत की और कहा की 14 दिनों तक विशेष ध्यान रखें, मास्क पहनें दूसरों से बात करते समय दो मीटर की दूरी बनाएं रखें.
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की मजदूरों से बातचीत,
आपको बताते हैं पिछले लंबे समय से सरकार अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने की तैयारी कर रही थी और बाहर पढ़ने वाले छात्रों के बाद सरकार ने तुरंत ही अन्य राज्यों में मजदूरी करने गए मजदूरों को मध्यप्रदेश वापस लाने की तैयारी की थी और यह नतीजा है कि गुजरात राजस्थान से मध्य प्रदेश मजदूरों की वापसी आज हो गई है.