भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल के भानपुर खंती का दौरा किया. भानपुर खंती के चारों ओर गार्डन बनाए जा रहे हैं. इस गार्डन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने सीएम शिवराज पहुंचे. भानपुर खंती में गार्डन के अलावा एक कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा. दौरे के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि जब यहां कैफेटेरिया बन जाएगा और चारों और हरियाली होगी तब कैफेटेरिया में कॉफी पीने आऊंगा.
भानपुर खंती भोपाल के लिए बदनुमा दाग थी
भानपुर खंती का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भानपुर खंती भोपाल के लिए एक बदनुमा दाग थी. यहां पहले गंदगी और बदबू हुआ करती थी. लेकिन मैं नगर निगम और जिला प्रशासन को बधाई देता हूं कि एक इनोवेटिव प्रयास कर भानपुर खंती को भोपाल की नई पहचान बनाने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें-छोटे व्यापारियों के हाथ खाली! : बजट 2021
जो भोपाल आए इसे देखे बिना न जाए
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भानपुर खंती को परिवर्तित कर ऐसा बना दिया जाए कि, जो भी भोपाल आए वह बिना इसे देखें वापस न जाए. उन्होंने कहा कि कचरे के ढेर को कैसे पर्यटन स्थल बनाया जाता है, इसका यह उदाहरण होगा.
पढ़ें-भोपाल: भानपुर खंती पर बनेगा रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, कचरे का निस्तारण
बची हुई जमीन का व्यवसायिक उपयोग
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भानपुर खंती में चारों तरफ गार्डन बनाए जाएंगे. चारों तरफ हरियाली होगी. कैफेटेरिया बनाया जाएगा. बची हुई जमीन का व्यवसायिक उपयोग भी किया जाएगा. यहां पर गार्डन के अलावा ऑफिस और व्यवसायिक उपयोग के लिए जगह दी जाएंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ क्षेत्र के विधायक और मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री गोपाल भार्गव और विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद रहीं.