मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज सिंह आज लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन - CM Shivraj Singh Chauhan Vaccine

देशभर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी टीका लगवाएंगे.

Bhopal
CM शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Mar 2, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 4:17 PM IST

भोपाल।देशभर में कल यानी 1 मार्च को कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरु हो गया हैं. इसके चलते प्रदेश में भी वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत हुई और दूसरे चरण में प्रदेश के सीनियर सिटीजन को टीका लगाया जा रहा है. पहले दिन इस वैक्सीनेशन के तहत पीएम मोदी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने ये टीका लगवाया. इसके चलते आज मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान आज टीका लगवाएंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी.

CM शिवराज आज लगवाएंगे वैक्सीन

उन्होंने कहा की 'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिS नहीं जीते हैं, उनका जीवन तो देश के लिए है, उन्होंने COVID-19 की वैक्सीन लगाने के लिए श्रेणियां तय की थी, यदि उन्होंने यह फैसला नहीं किया होता, तो मंत्री, सांसद और विधायक ही पहले वैक्सीन लगवाने लग जाते. इसी लिए पहले फ्रंट लाइन वर्कर को ये वैक्सीन लगवाई गई, और अब हमारा नंबर आया है.'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्री भी लगवाएंगे टीका

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कल बयान जारी करते हुए कहा था कि 'मैं आज बुकिंग करूंगा और कल टीका लगाने की योजना बना रहा हूं'. इसके चलते वे आज वैक्सीन लगवाएंगे.

दूसरे चरण में 186 संस्थानों में 71 लाख सीनियर सिटीजन को लगेगी वैक्सीन

बता दें, मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने भी दूसरे चरण के पहले दिन में वैक्सीन लगवाया है. सोमवार को प्रभु राम चौधरी ने भोपाल के जेपी हॉस्पिटल पहुंचकर टीका लगवाया. प्रभु राम चौधरी मध्य प्रदेश के पहले मंत्री हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया हैं.

45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लग रहा टीका
गौरतलब है कि इस दूसरे चरण में 45 से 59 साल के ऐसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं, उनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, किडनी गुर्दे, दिल की बीमारी, हाइपर टेंशन सहित डायलिसिस वाले मरीजों को सूची में शामिल किया गया है. इसके अलावा थैलेसीमिया, एचआईवी संक्रमित, मस्कुलर डिस्ट्राफी सहित अन्य बीमारियों को भी टीका लगाया जाएगा.

Last Updated : Mar 2, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details