मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने राज्यपाल से की मुलाकात, कोरोना रोकथाम को लेकर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार देर शाम राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की ब्यौरा दिया.

By

Published : Apr 1, 2020, 4:07 PM IST

CM Shivraj met the Governor
सीएम शिवराज ने की राज्यपाल से मुलाकात

भोपाल।मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार देर शाम राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की.

राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति और उस पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं अन्य श्रमिकों के बैंक खातों में सरकार के द्वारा दी गई राशि का विवरण भी दिया.

शिवराज सिंह चौहान ने लालजी टंडन को बताया कि 24 घंटे प्रशासनिक अमला लोगों की सेवा में लगा हुआ है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. राज्य सरकार कोरोना पर रोक लगाने के लिए लगातार मुमकिन कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details