भोपाल। सीएम ने पुलिस अधिकारियों को बंगलों पर नियम से ज्यादा पुलिसकर्मियों रखे जाने पर फटकार लगाई है. सीएम ने कहा कि जब मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में गुलामी भी नहीं चलेगी. मंत्रालय में बुलाई लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में सीएम ने खरगोन की घटना के बाद प्रदेश में इंटेलीजेंस सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देष भी दिए. सीएम ने कहा कि इंटेलीजेंस सिस्टम को मजबूत बनाने में साधन-संसाधन और योग्य व्यक्ति जो भी लगे उसे लगाएं, लेकिन प्रदेश के इंटेलीजेंस सिस्टम को मजबूत करें. सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर दंगा नहीं होना चाहिए. (cm shivraj reprimanded officer in mp)
अफसरों को लगाई फटकारःमंत्रालय में बुलाई गई लॉ एंड आर्डर की बैठक में गृह विभाग के अधिकारियों के अलावा डीजीपी सुधीर सक्सेना के अलावा कई अन्य पुलिस विभाग के आला अधिकारी शामिल हुए. बैठक में पुलिस अधिकारियों के बंगलों पर नियमानुसार निर्धारित संख्या से ज्यादा पुलिसकर्मियों को अर्दली के रूप में रखे जाने पर चर्चा हुई. इसको लेकर सीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अफसर के यहां जो पुलिसकर्मी-शासकीयकर्मी लगे हैं, उन्हें कम करें. उन लोगों का उपयोग जनहित में किया जाए. अधिकारियों को नियमानुसार जो पात्रता है बस उतने ही लोग अफसरों के यहां काम करें. सीएम ने कहा कि मैंने मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में गुलामी नहीं चलेगी. सीएम ने कहा कि अधिकारी जिलों का लगातार दौरा करें, जो उसमें कोताही बरते उसकी सूची तैयार करें. (cm shivraj meeting in bhopal)