भोपाल। प्रदेश में जारी अनलॉक 1.0 में दी जा रही छूट के बाद प्रदेश के ज्यादातर बाजार एक बार फिर से गुलजार नजर आने लगे हैं. व्यापारी भी एक बार फिर से प्रतिष्ठान खुलने पर खुश हैं, तो वहीं दूसरी ओर लंबे समय से घरों में बंद लोग अब खरीदारी करने के लिए मार्केट में निकल रहे हैं. हालांकि अनलॉक-1 के दौरान कई तरह की खामियां भी सामने आने लगी हैं, क्योंकि लॉकडाउन 4.0 की तुलना में अब ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. उसका मुख्य कारण है कि अब लोगों की आवाजाही सड़कों पर आम होती जा रही है, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. हालांकि इस तरह की सभी परिस्थितियों पर सरकार नजर बनाए हुए हैं.
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी जिलों से कोरोना की स्थिति की रिपोर्ट तलब की है. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले के कलेक्टर और अन्य अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ अपने जिलों में नजर बनाए रखें. साथ ही लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें.
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस के एक संभावित पीक को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल सभी सावधानियां पूरी तरह से बरती जानी चाहिए. जन जागरूकता अभियान निरंतर चलना चाहिए. अभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं, लेकिन कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. सभी कलेक्टर अपने जिलों में आर्थिक गतिविधियों के संचालन के साथ संक्रमण ना हो पाए, इसके लिए हर एक आवश्यक उपाय लागू करना सुनिश्चित करें.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में निरंतर कमी के चलते मध्य प्रदेश अब देश में 7 वें स्थान पर आ गया है. पहले प्रदेश 6 वें स्थान पर था और उत्तर प्रदेश 7 वें स्थान पर था. पूरे देश की तुलना में मध्य प्रदेश में लगभग 2 प्रतिशत नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि पहले यह 8 प्रतिशत तक थे. जहां प्रदेश में कोरोना के 174 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं, तो वहीं देश में यह संख्या बढ़कर 9 हजार 304 हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 64.3 प्रतिशत है, जबकि भारत की 47.9 प्रतिशत है.
रिकवरी रेट बढ़ने पर बधाई
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ने, जिला अस्पतालों में सही से टेस्टिंग करने, इलाज और अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासनिक अमले को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की स्थिति में पुलिस बल ने भी लगन से कार्य किया है. इन सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस बल को भी बधाई दी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि दुकानों के समय और दिन निर्धारित कर बाजारों में आवश्यक प्रबंध किए जाए. दुकानदार सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें. मास्क के उपयोग की अनिवार्यता और सामाजिक दूरी का भी पालन करें. उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 से वायरस से संक्रमित होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है. फिर भी सैम्पलिंग और स्क्रीनिंग के कार्य नियमित किए जाए. प्रदेश में लगभग 85 हजार बैड की व्यवस्था है, ताकि संकट की आशंका होने पर निपटा जा सकें.