खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के केन्द्र के फैसले पर सीएम शिवराज ने जताई खुशी
खरीफ की फसलों पर समर्थन मूल्य बढ़ाने के केन्द्र सरकार के फैसले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि इससे किसानों को फायदा होगा.
खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के केन्द्र के फैसले पर सीएम शिवराज ने जताई खुशी
By
Published : Jun 9, 2021, 7:21 PM IST
|
Updated : Jun 9, 2021, 8:53 PM IST
भोपाल। खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने के केन्द्र सरकार के फैसले का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है. सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी किसान हितैषी है और किसानों के हित में एक के बाद एक कई फैसले किए हैं.
किसानों को मिलेगा फायदा
सीएम शिवराज ने कहा कि समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोत्तरी कई फसलों में 62% तक है. खरीफ की फसल में धान के अलावा दलहन और तिलहन भी शामिल है. अभी हमें दलहन का आयात करना पड़ता है. लेकिन अरहर, ज्वार, बाजरा, मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन, तिल, कपास और धान का समर्थन मूल्य बढ़ने से किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेगा और उनके पसीने की सही कीमत मिलेगी. सीएम ने कहा कि इससे फसलों के विविधीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा.
केन्द्र ने बढ़ाया खरीफ फसलों का MSP
बता दें कि सरकार ने बुधवार को फसल वर्ष 2021-22 के दौरान धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 72 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. इसके साथ ही खरीफ मौसम की अन्य फसलों के एमएसपी भी बढ़ाये गये हैं.धान खरीफ मौसम की प्रमुख फसल है, जिसकी बुवाई दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत आने के साथ शुरू हो जाती है. मौसम विभाग ने जून-सितंबर अवधि में मानसून सामान्य रहने का अनुमान लगाया है.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इससे किसानों को खरीफ मौसम में फसल की बुवाई को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. एमएसपी की घोषणा और दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के साथ खरीफ मौसम की बुवाई भी आगे बढ़ती है. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिर से एमएसपी के बारे में आशंकाओं को दूर करते हुए कहा, 'एमएसपी (फसलों पर) जारी है, इसे बढ़ाया जा रहा है और भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा.'