भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. सीएम ने प्रदेश के सभी कलेक्टर, एसपी और आईजी से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे सेवाकाल में ऐसी विपदा का समय कम ही आता है, इसलिए ऐसे कठिन समय में उत्कृष्ट कार्य करें.
कोरोना के खिलाफ एक्शन में CM शिवराज, कलेक्टर-एसपी को दिए ये निर्देश - कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास में जुट हुए हैं. इसी क्रम में सीएम चौहान ने प्रदेश के सभी कलेक्टर, एसपी और आईजी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति पर चर्चा की.
कलेक्टर को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर मुख्यमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहें. कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराएं. साथ ही जहां जरूरी हो, वहां कोरोना कर्फ्यू लगाया जाए. कोरोना से निपटने के लिए नवाचार करें और प्रभारी मंत्रियों से संपर्क बनाए रखें.
बैठक में मुख्यमंत्री ने यह दिए निर्देश
- ऑक्सीजन की व्यवस्थाएं, दवाएं और बिस्तरों की व्यवस्था सहित सभी कार्यों को पूर्ण किया जाए.
- जिलों में प्रभारी बनाए गए मंत्रियों से भी कलेक्टर्स परामर्श करें, प्रभारी मंत्रियों के साथ कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें.
- मुख्यमंत्री ने कहा, सभी कलेक्टर कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने और कोरोना कर्फ्यू की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें.
- कलेक्टर्स मुख्यमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहें.
- कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो, जहां कोरोना कर्फ्यू नहीं लगा है वहां आवश्यक हो तो लगाया जाए.
- यह एक तरह का आपातकाल है, नागरिक भी आराधना पूजा आदि घर में करें, पर्व-त्यौहार घर में मनाएं.
- कलेक्टर आम जनता को जागरूक करें. अपनी टीम सहित खुद भी स्वस्थ रहें. प्रशासनिक अधिकारी अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग करें.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि कल उनकी कोरोना वालंटियर से भी चर्चा हुई. उनमें अच्छा जज्बा है. स्वैच्छिक संगठन कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सहयोग करें.
- सीएम ने कहा कि कुछ जिलों में अच्छे नवाचार भी हुए हैं. जैसे भोपाल में ऑक्सीजन व्यवस्था के लिए टैंकर की व्यवस्थाए, बड़वानी में जांच की दरें नियंत्रित कर जनता को राहत दी गई है.