मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह की मासूम से हरियाणा में दरिंदगी, सीएम शिवराज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की बात - Damoh's minor raped in Jhajjar

हरियाणा के झज्जर में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के मुख्यंमत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर चर्चा की है और आरोपी को कड़ी सजा देने की अपील की है.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज

By

Published : Dec 22, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 1:19 PM IST

भोपाल। हरियाणा के झज्जर में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर से फोन पर चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने हरियाणा सीएम से कहा है कि 'पीड़ित से किए गए बर्ताव के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है.' हरियाणा सीएम ने आश्वस्त किया है कि अपराधी को सख्त सजा दी जाएगी.

सीएम शिवराज

राज्य सरकार ने दी 4 लाख की सहायता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार की तरफ से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरियाण के मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया गया है. इसके अलावा प्रदेश पुलिस का दल भी हरियाणा जा रहा है, दल झज्जर रवाना हो गया है.

क्या था मामला ?

गौरतलब है कि रविवार की रात करीब एक बजे हरियाणा के झज्जर शहर में रह रहे दमोह जिले के परिवार की पांच साल की बच्ची को इलाके के बदमाश ने अगवा कर अपने घर ले गया और अंदर से दरवाजे बंद कर लिया. आरोपी ने बच्ची के साथ दरिंदगी की और बाद में उसकी हत्या कर दी. पीड़ित परिवार मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सतरिया का है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details