भोपाल।552वें प्रकाश पर्व के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) शनिवार को हमीदिया रोड (Hamidia Road) स्थित गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने सभी को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं.
टूट गया अभिमान, जीत गया हिन्दुस्तान! बीजेपी को हराते जाओ, देश की आन बचाते जाओ