मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी बजट 2022: सीएम शिवराज ने बुलाई बीजेपी विधायकों की बैठक, अनदेखी पर कांग्रेसी विधायकों ने खोला मोर्चा - बजट 2022 पर सीएम शिवराज ने बुलाई बीजेपी विधायकों की बैठक

बजट 2022 पर सीएम शिवराज ने बुलाई बीजेपी विधायकों (CM Shivraj called meeting of BJP MLAs on Budget 2022) की बैठक, जिससे कांग्रेसी विधायक नाराज हो गए और सतीश सिकरवार ने सीएम को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है.

CM Shivraj called meeting of BJP MLAs on Budget 2022
बजट 2022 पर सीएम शिवराज ने बुलाई बीजेपी विधायकों की बैठक

By

Published : Feb 2, 2022, 12:47 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी विधायक दल की आज शाम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक शाम 7:00 बजे से होगी और इसमें आगामी बजट को लेकर बीजेपी विधायकों से सुझाव मांगे जाएंगे. बैठक में सिर्फ बीजेपी विधायकों को ही आमंत्रित किया गया है, इसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कांग्रेस विधायकों से भी सुझाव मांगे जाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विधायकों के बीच भेदभाव कर रही है.

पणजी में गरजे सीएम शिवराज! 2014 के बाद दुनिया में बदली भारत की पहचान

कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने सीएम को लिखा पत्र

कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में लिखा है कि मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय प्रदेश के विकास में बिना भेदभाव पक्षपात राग द्वेष के विधि द्वारा स्थापित नियमों के तहत कार्य करने का संकल्प लिया गया था, आप किसी पार्टी के मुख्यमंत्री न होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. पूरे प्रदेश में समान रूप से एवं आवश्यकता अनुरूप विकास कार्य कराया जाना आप के पद की गरिमा में निहित है. आपके द्वारा भाजपा विधायकों से बजट सत्र के पहले विधानसभा क्षेत्र में विकास हेतु अन्य अत्यावश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं, लेकिन कांग्रेस विधायकों से प्रस्ताव नहीं मांग कर भेदभाव और पक्षपात किया जा रहा है.

सरकार की अनदेखी से नाराज कांग्रेस विधायक

शाम सात बजे बीजेपी विधायकों से चर्चा करेंगे सीएम शिवराज

अपने पत्र के माध्यम से कांग्रेस विधायक ने मांग की है कि विधि द्वारा स्थापित संविधान अनुरूप ली गई शपथ के अनुसार बिना किसी राग द्वेष के कांग्रेस विधायक से भी उनके क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से प्रस्ताव मंगाए जाएं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज शाम 7:00 बजे विधायक दल की बैठक (CM Shivraj called meeting of BJP MLAs on Budget 2022) में आगामी बजट सत्र को लेकर बीजेपी विधायकों से उनके क्षेत्र विशेष की मांगों को लेकर चर्चा करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details