भोपाल। मध्यप्रदेश में के सियासी घटनाक्रम में आज दिग्विजय सिंह सिंधिया समर्थक विधायकों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन बेंगलुरू पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया, जिसके बाद दिग्विजय सहित कई कांग्रेसी धरने पर बैठ गए तो पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया, बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया, जिसके बाद विधायकों ने वीडियो जारी कर किसी भी कांग्रेसी से मिलने से मना कर दिया, साथ ही डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. अब मुख्यमंत्री कमलनाथ बागियों से मिलने बेंगलुरू जा सकते हैं.
जरुरत पड़ी तो मैं भी जा सकता हूं बेंगलुरुः CM कमलनाथ - ऑपरेशन अंजाम
एमपी का सियासी ड्रामा बेंगलुरु में जारी है, सिंधिया समर्थक विधायकों के दिग्विजय सिंह से मिलने के इनकार पर मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद बेंगलुरू जाकर विधायकों से मिल सकते हैं.
सीएम कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और मैं आश्वस्त हूं. भाजपा प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या कर रही है. हमारे 16 विधायकों को यहां लाने में बीजेपी क्यों घबरा रही है. एक व्यक्ति के 16 विधायकों से मिलने में क्या संकट है, मेरी चलती हुई सरकार है. 15 माह में हमने कई बार विश्वासमत साबित किया है. जरूरत पड़ी तो मैं भी बेंगलुरु जाऊंगा.