मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: सीएम कमलनाथ आज करेंगे मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास

भोपाल वासियों के लिए खुशखबरी है. सीएम कमलनाथ आज मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करने वाले हैं. माना जा रहा है कि साल 2023 तक शहर में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी.

सीएम कमलनाथ करेंगे मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास

By

Published : Sep 26, 2019, 9:04 AM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ आज राजधानी भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे एमपी नगर जोन 1 स्थिति गायत्री मंदिर के पास तय किया गया है. मेट्रोल रेल प्रोजेक्ट के तहत शहर में 27.847 किलोमीटर में 2 कॉरिडोर बनेंगे, जिनकी कुल लागत 6941 करोड़ 40 लाख होगी.

जानकारी के अनुसार एक कॉरिडोर करेंद सर्कल से एम्स तक करीब 14.94 किलोमीटर का बनेगा, जबकि दूसरा कॉरिडोर भदभदा चौराहे से रत्नागिरि चौराहे तक बनाया जाएगा, जिसकी दूरी 12.88 किलोमीटर रहेगी.

बता दें कि मेट्रो ट्रेन के लिए सॉइल और डिजाइन टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है. रूट पर तीन कोच की ट्रेन चलेंगी. जबकि यात्रियों के लिए भी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है. साल 2023 तक मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details