वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली 3 साल की षंजन से मुख्यमंत्री कमलनाथ से की मुलाकात - भोपाल
साइंस, राजनीति और दुनिया के भूगोल की समझ और दोनों हाथ से लिखने की कला में माहिर षंजन थम्मा से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात की, सीएम ने षंजना की इस उपलब्धि की तारीफ की है.
भोपाल। बहुमुखी प्रतिभा की धनी षंजन थम्मा दस माह की उम्र से ही दोनों हाथ से लिखने की कला में माहिर हैं, अपनी इसी कला के दम पर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने तीन वर्षीय बालिका षंजन थम्मा के साथ आत्मीय पल बिताए.
मुख्यमंत्री ने षंजन की प्रतिभा को सराहते हुए कहा "धन्य है हमारा प्रदेश की इतनी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहां हैं. ऐसी प्रतिभाओं का प्रदेश हित में प्रेरणा के रूप में उपयोग किया जाएगा." उज्जैन निवासी षंजन जैसे ही कक्ष में दाखिल हुई, मुख्यमंत्री ने गर्म जोशी के साथ उससे हाथ मिलाया और फूलों का गुलदस्ता भी दिया.