मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली 3 साल की षंजन से मुख्यमंत्री कमलनाथ से की मुलाकात - भोपाल

साइंस, राजनीति और दुनिया के भूगोल की समझ और दोनों हाथ से लिखने की कला में माहिर षंजन थम्मा से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात की, सीएम ने षंजना की इस उपलब्धि की तारीफ की है.

cm-kamalnath-meets-shanjan-thamma
षंजन से मुख्यमंत्री की खास मुलाकात

By

Published : Nov 27, 2019, 7:47 PM IST

भोपाल। बहुमुखी प्रतिभा की धनी षंजन थम्मा दस माह की उम्र से ही दोनों हाथ से लिखने की कला में माहिर हैं, अपनी इसी कला के दम पर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने तीन वर्षीय बालिका षंजन थम्मा के साथ आत्मीय पल बिताए.

मुख्यमंत्री ने षंजन की प्रतिभा को सराहते हुए कहा "धन्य है हमारा प्रदेश की इतनी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहां हैं. ऐसी प्रतिभाओं का प्रदेश हित में प्रेरणा के रूप में उपयोग किया जाएगा." उज्जैन निवासी षंजन जैसे ही कक्ष में दाखिल हुई, मुख्यमंत्री ने गर्म जोशी के साथ उससे हाथ मिलाया और फूलों का गुलदस्ता भी दिया.

गर्म जोशी के साथ हाथ मिलाया
मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से षंजन को एक प्रशंसा-पत्र भी दिया. मुख्यमंत्री ने लिखा "धन्य है हमारा प्रदेश जो आपकी जैंसी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहां हैं. "यंगेस्ट एक्टिवट्रेक्स्ट्रस राइटर" के रूप में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने पर मेरी और प्रदेश की जनता की ओर से बधाई देता हूं. आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए माता-पिता ने जिस समर्पण के साथ जो सतत प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं. ऐसी प्रतिभाओं को संवारने और सहेजने की आवश्यकता है. आपकी सफलता माता-पिता की कोशिशों का परिणाम है, और एक उदाहरण भी, मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप हमेशा इसी तरह अपने देश-प्रदेश और माता-पिता का सम्मान इसी तरह से और बढ़ाते जाए. आपके बेहतर भविष्य की कामना करता हूं"
प्रशंसा-पत्र भी दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details