भोपाल: हेमंत करकरे की शहादत पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि जिन लोगों ने आतंकवाद से लड़ते हुए अपने देश की रक्षा के लिये शहादत दी है. सीने पर गोलियां खायी हैं. उनकी शहादत का अपमान करने का हक देश में किसी को नहीं है.
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सीएम कमलनाथ का बीजेपी पर वार, कहा- दोहरा चरित्र नहीं चलेगा
सीएम कमलनाथ ने कहा कि एक तरफ आतंकवाद और शहीदों का नाम अपने राजनैतिक फायदे के लिये बीजेपी इस्तेमाल कर रही है तो वहीं दूसरी ओर ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. सीएम कमलनाथ ने बीजेपी और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते कहा कि यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि एक तरफ आतंकवाद और शहीदों का नाम अपने राजनैतिक फायदे के लिये बीजेपी इस्तेमाल कर रही है तो वहीं दूसरी ओर ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. सीएम कमलनाथ ने बीजेपी और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते कहा कि यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा.
साध्वी प्रज्ञा ठाकर ने कहा था कि मुंबई के आतंकवाद निरोधक दस्ते के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे ने उन्हें मालेगांव विस्फोट मामले में गलत तरह से फंसाया था और वह अपने कर्मों की वजह से मारे गए. करकरे मुंबई आतंकी हमलों के दौरान मारे गए थे.