भोपाल। प्यार और भाईचारे का त्योहार ईद देश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर सारे गिले-शिकवे भूलकर लोग एक-दूसरे को ईद की बधाईयां दे रहे हैं. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के ईदगाह पहुंचकर सभी को ईद की बधाई दी.
ईद के जश्न में डूबा मध्यदेश, CM कमलनाथ ने ईदगाह पहुंचकर दी बधाई
प्यार और भाईचारे का त्योहार ईद देश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के ईदगाह पहुंचकर सभी को ईद की बधाई दी.
इस दौरान सीएम कमलनाथ के साथ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भोपाल के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और फिल्म अभिनेता रजा मुराद मौजूद रहे. उन्होंने सभी लोगों से मिलकर ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं. एक महीने के रोजे के बाद आज ईद का जश्न पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स पर हजारों की संख्या में रोजेदारों ने नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी. इसके बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां दी.