भोपाल। दिवाली की सफाई कर छातों को रख चुके राजधानी के लोगों को बारिश ने एक बार फिर छाता निकालने को मजबूर कर दिया है. लग रहा है नवरात्रि और गणपति उत्सव की तरह ही दिवाली का मजा भी फीका हो जाएगा. लगातार दो दिनों से बादल अपना डेरा राजधानी में डाले हुए है , लेकिन रविवार सुबह से ही बारिश ने राजधानी को भिगाना शुरू कर दिया है.
दिवाली के दिन राजधानी में शुरू हुई बारिश - भोपाल
दो दिनों से बादलों का डेरा राजधानी में जमा हुआ था लेकिन रविवार सुबह से ही शहर में बारिश हो रही है, लग रहा है कि बारिश से नवरात्रि और गणपति उत्सव की तरह ही दिवाली का रंग भीका हो सकता है.
दीपावली की आनंद में बारिश का खलल
बादलों की वजह से शहर का मौसम सामान्य बना हुआ था, लेकिन अचानक हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है. भोपाल का तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया है यह सामान्य से 5 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य पूर्वी अरब सागर पर बने चक्रवाती तूफान क्यार का प्रभाव मध्यप्रदेश के कई जिलों में दिखाई दे रहा है. राजधानी में भी इसी की वजह से हल्की बारिश हो रही है.
Last Updated : Oct 27, 2019, 11:55 AM IST