भोपाल| राजधानी के रेड क्रॉस अस्पताल परिसर में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर को सील करने के लिए नगर प्रशासन की टीम सहित पुलिस और तहसीलदार पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर के मालिक ने प्रशासन को इस स्टोर का किराया नहीं दिया है, जिसके चलते स्टोर को सील किया जा रहा है.
रेडक्रॉस हॉस्पिटल का मेडिकल स्टोर जल्द होगा सील, तीन करोड़ बाकी है किराया - भोपाल
भोपाल रेडक्रॉस अस्पताल परिसर में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर को सील करने के लिए आज नगर प्रशासन की टीम पुलिस और तहसीलदार पहुंचे थे. इस स्टोर का लगभग 3 करोड़ किराया बकाया है.
रेडक्रॉस हॉस्पिटल का मेडिकल स्टोर जल्द होगा सील
सीलिंग की कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार राजेंद्र पवार ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी अस्पताल के परिसर में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर को किराए पर दिया गया था, पर आज तक इसका किराया नहीं दिया गया. इस स्टोर का लगभग 3 करोड़ रुपये किराया बाकी है.
मेडिकल स्टोर सील करने की कार्रवाई शुरू हो गई है, लेकिन स्टोर में कुछ जीवनरक्षक दवाइयां होने के चलते मेडिकल स्टोर खाली करने के लिए या फिर बकाया चुकाने के लिए मंगलवार तक का समय दिया गया है.