मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CBSE बोर्ड के स्कूलों की मनमानी पर बाल आयोग सख्त, पत्र लिखकर किया जवाब तलब - मध्यप्रदेश समाचार

मध्य प्रदेश के सीबीएसई स्कूल सीबीएसई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे जिसको लेकर बाल आयोग सदस्य बृजेश चौहान ने सीबीएसई को पत्र लिख कर जवाब मांगा है

CBSE बोर्ड के स्कूलों की मनमानी पर बाल आयोग सख्त

By

Published : Apr 18, 2019, 10:32 PM IST

भोपाल। बाल आयोग ने एमपी के सीबीएसई स्कूलों को कलेक्टर गाइडलान का पालन नहीं करने पर पत्र लिख कर जवाब मांगा है. बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान का कहना है कि लगातार आ रही शिकायतों के बावजूद भी सीबीएसई स्कूल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

सीबीएसई स्कूल एनसीईआरटी किताबों को छोड़कर स्कूल के अंदर पब्लिकेशन बुक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसे लेकर बाल आयोग सदस्य बृजेश चौहान ने सीबीएसई स्कूल को पत्र लिख कर जवाब मांगा है. बृजेश चौहान ने बताया कि आयोग के निरीक्षण के दौरान ये देखने को मिल रहा है कि एनसीईआरटी की किताबों को प्राथमिकता के साथ ना चला कर निजी प्रकाशकों की किताबों को बंटवाया जा रहा है. जिसके बदले में स्कूल को मोटा कमीशन मिलता है.

CBSE बोर्ड के स्कूलों की मनमानी पर बाल आयोग सख्त

बाल आयोग सदस्य बृजेश चौहान ने बताया कि ढाई सौ से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन सबसे ज्यादा शिकायत सीबीएसई स्कूल से ही मिल रही है. स्कूलों में सीबीएसई गाइडलाइन का पालन बिल्कुल नहीं किया जा रहा. जिसको लेकर कई बार नोटिस भी दे चुके हैं. उसके बावजूद भी शिकायत लगातार आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details